यूपी ओपन स्टेट सीनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 250 खिलाड़ी आगामी 19 दिसंबर को होने वाली यूपी ओपन स्टेट सीनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे। यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल होंगी। आज चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सलिल सिंह टीटू ने कहा कि इस चैंपियनयशिप में क्यूरगी श्रेणी में महिला व पुरुष के आठ-आठ भार वर्गों व पूमसे में आठ वर्गो सहित कुल 24 वर्गो के मुकाबले होंगे। उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में 35 जिलों के खिलाड़ियों के मध्य 24 स्वर्ण, 24 रजत, 48 कांस्य सहित कुल 96 पदकों के लिए मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में मुकाबलों की शुरूआत सुबह नौ बजे से होगी।

Back to top button