लखनऊ के पाश इलाके इंदिरानगर की इस्माइलगंज चौकी के पास अमलतास प्लाजा में अचानक लगी आग में बेसमेंट की दो दुकानें जलकर हुई खाक

इस्माइलगंज चौकी के पास अमलतास प्लाजा के बेसमेंट में बुटीक और कास्मेटिक सेंटर में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच दूसरे और तीसरे तल पर रह रहे परिवार फंस गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस की मदद से फ्लैटों में फंसे लोगों को जीन के सहारे सुरक्षित निकाला। वहीं, दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

jagran

शनिवार देर रात अमलतास प्लाजा के बेसमेंट से आग की लपटें और धुंआ निकलते देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखत-देखते लपटें भयावह हो उठीं। इस दौरान गश्त कर रहे सिपाही अंजनी चौहान ने आनन फानन फायर स्टेशन पहुंचकर खुद सूचना दी। इस बीच पुलिस एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार और चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह भी पहुंच गए। प्लाजा में दूसरे तल पर अशोक कुमार, संजय जासवाल और तीसरे तल समेत कुल छह से सात परिवार रहते हैं। सभी के परिवार ऊपर फंसे थे। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लोगों को जीने के रास्ते सुरक्षित नीचे उतारा। वहीं, दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से बेसमेंट स्थित जान्ह्वी बुटीक और एक कास्मेटिक सेंटर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

jagran

धुआं ऐसा कि लगा घुट जाएगा दम: दूसरे तल पर रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी खुशबू ने बताया कि करीब एक बजे लोगों की चीख पुकार सुनकर उनकी आंख खुली। पूरे फ्लैट और परिसर में धुंआ फैल चुका था। सांस लेने में दिक्कतें हो रही थीं। बेटी को लेकर किसी तरह बाहर निकले तो गैलरी और जीने में भीषण धुंआ था। वहीं, पड़ोस में रहने वाले संजय जायसवाल और उनकी पत्नी सालू ने बताया कि उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत थी। सभी के परिवार फंसे थे। धुएं के मारे ऐसा लगा कि अब दम घुट जाएगा। इस बीच पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे। उन्होंने आनन फानन नीचे उतारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button