दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन हो सकती है अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह का मौसम साफ है। हल्की धूप निकली है। हालांकि आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन (रविवार व सोमवार) को दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यदि इन दो दिनों में अगर अच्छी बारिश हुई तो सितंबर माह में इस साल से पहले वर्ष 1944 में हुई अधिक बारिश का रिकार्ड टूट जाएगा।

इससे पहले शनिवार का मौसम मिलाजुला रहा। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं दोपहर में उमस भरी गर्मी भी महसूस की गई। दिल्ली में इस माह अब तक 413.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इससे पहले वर्ष 1944 में सितंबर माह में 417.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस लिहाज से चार मिलीमीटर बारिश होने पर रिकार्ड टूट जाएगा। दिल्ली में इस साल अब तक कुल 1169.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वर्ष 1964 के बाद सबसे ज्यादा है। वर्ष 1964 में 1190.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। दिन में भी आया नगर व रिज एरिया सहित कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक आकाश में बादल छाए रहेंगे।

इस दौरान रविवार व सोमवार अच्छी बारिश हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Back to top button