विदेशी करेंसी का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले महिला सहित दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदेशी करेंसी का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले महिला सहित दो आरोपितों को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिलाओं के खिलाफ प्रेमनगर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दोनों दिल्ली में 10 और महाराष्ट्र में 15 ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

दरअसल, करनपुर निवासी तिलकराम ने रविवार को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि 17 दिसंबर को एक महिला शाम करीब सात बजे उनकी दुकान पर आई। जिसने अपना नाम सना बताया। कहा कि उसके पास सऊदी अरब की मुद्रा है। महिला ने कहा कि वह इस मुद्रा को यहां चलाना चाहती है और इसके बदले उसे भारतीय मुद्रा चाहिए। विश्वास में लेने के लिए महिला ने तिलकराम को विदेशी मुद्रा का एक नोट दिया और कहा कि आप इसे भारतीय मुद्रा में बदलकर दे देना। 18 दिसंबर को तिलकराम ने घंटाघर के पास विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्र में जाकर उक्त नोट को दे दिया। इसके बदले उसे भारतीय मुद्रा में 950 रुपये मिले।

इसके बाद तिलकराम ने आरोपित महिला को उक्त पैसे दे दिए। इसके बाद महिला ने कहा कि उसके पास सऊदी अरब के 1600 और नोट हैं। उसे तीन लाख रुपये चाहिए। इसके बदले वह इन सभी नोट को उसे दे देगी। इस पर तिलकराम लालच में आ गया और उसने हामी भर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की सोने की ज्वेलरी गिरवी रखकर पौने चार लाख रुपये का लोन लिया।

20 दिसंबर को आरोपित महिला ने उसे रकम के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बुलाया। पीड़ि‍त उक्त तिथि को वहां पहुंचा और तीन लाख रुपये महिला को दे दिए। इसके बदले महिला ने पीड़ि‍त को एक बैग पकड़ा। कहा कि इसमें सऊदी अरब के 1600 नोट हैं। महिला के वहां से चले जाने के बाद जब पीड़ि‍त ने घर जाकर बैग चेक किया तो उसमें कागज की रद्दी निकली। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

Back to top button