टीवी अभिनेत्री डॉनल बिष्ट ने कास्टिंग काउच पर कई बड़े खुलासे करते हुए बताया एक निर्देशक ने फिल्म में काम करने के लिए रखी थी ऐसी शर्त

टीवी अभिनेत्री डॉनल बिष्ट बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनी हैं। शनिवार 2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें कई हस्तियों ने शो में हिस्सा लिया है। उनमें से एक अभिनेत्री डॉनल बिष्ट भी हैं। वह कई सीरियल्स का हिस्सा भी रही हैं। बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने से पहले डॉनल बिष्ट ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है।

सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से पहले डॉनल बिष्ट ने अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक अनुभव शेयर किया। डॉनल बिष्ट ने खुलासा किया कि एक निर्देशक ने फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपने साथ सोने को कहा था। अभिनेत्री ने कहा, ‘यह मेरे करियर के शुरुआती दिनों की बात थी। सब जानते हैं कि शुरुआती दिनों में यह कैसे होता है जब आप कुछ नहीं होते हैं और लोग आपको अप्रोच करते रहते हैं। तब तक मैंने ठीक से इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था।’

हालांकि डॉनल बिष्ट का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल गया है, उन्होंने कहा, ‘अब लोग कभी भी मुझे उस तरह से अप्रोच नहीं करते क्योंकि वह देख सकते थे कि मैं एक मजबूत लड़की हूं। मैंने कभी उस तरह की जगह नहीं दी। लेकिन कुछ लोग बुरे होते हैं, उनका आप कुछ नहीं कर सकते हैं? आपको अपने मूल्यों के बारे में जानना होगा और कुछ भी गलत नहीं होगा। मेरे साथ हुई बस यही एक घटना थी लेकिन इसे ‘हे भगवान, सब लोग डॉनल बिष्ट के पास ऐसे पहुंचे’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।’

इसके अलावा डॉनल बिष्ट ने अपने बारे में और भी कई खुलासे किए हैं। बात करें बिग बॉस 15 की तो उन्होंने सलमान खान से शो में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और अभिनेता ईशान सहगल के साथ एंट्री ली। शो में बिग बॉस 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज के भाई उमर रियाज पहुंचे। अपने भाई उमर रियाज को चियरअप करने के लिए स्टेज पर आसिम रियाज खुद भी आए और उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर जमकर एंटरटेन किया।

उमर के साथ ही अभिनेता ईशान सहगल की भी एंट्री हुई। लेकिन ईशान और उमर के बीच शो में एंट्री से भी पहले से नोकजोक देखने को मिली। इन दोनों के साथ ही शो में नौवीं कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री हुई डोनल बिष्ट की। डोनल ने एंट्री के साथ ही हुस्त के जलवे बिखेरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button