TV कलाकार मोहन भंडारी का निधन

mohan-bhandari-560515f52dd8f_lटेलीविजन जगत के जाने माने कलाकार मोहन भंडारी का बीते दिन गुरूवार को निधन हो गया है। एक लम्बे अंतराल से ‘ब्रेन ट्यूमर’ से लड़ रहे मोहन भंडारी ने बीते दिन गुरूवार शाम 7 बजे आखिरी सांस ली।

मोहन भंडारी के गंभीर बीमारी और बिगड़े स्वास्थ्य की जानकारी कुछ महीने पहले ही उनके बेटे ध्रुव भंडारी ने लोगों को टि्वटर पर दी थी। ध्रुव ने लिखा था।

मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की जिससे वो हम सब को सारी खुशीयाँ दे सकें।

ध्रुव ने कहा की, जब भी मैं उनसे किसी स्क्रिप्ट के बारे चर्चा करता था। तो वह कहते थे कि पहले तुम इसे पढ़ो और समझो फिर हम इस पर बात करेंगे। ध्रुव ने कहा मेरे पिता मेरे सबसे ज्यादा मेरे करीब थे वो हमेशा मेरे काम को समझने मेरी मदद करते थे। क्योंकि वो इस प्रोफेशन से जुड़े हुए थे।

ध्रुव भंडारी टी वी जगत के जाने माने चेहरा है  जिन्होंने ‘तेरे शहर में’ खासी चर्चा बटोरी थी। मोहन भंडारी डी डी सीरियल के, खानदान, कर्ज, जीवन मृत्यु, पतझड़, गुमराह के अलावा मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे कई टी वी शो में काम कर चुके है। 80 के दशक में सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले मोहन ने 1994 में टीवी जगत को अलविदा कह दिया। कुछ वर्षों बाद ‘सात फेरे’ सीरियल में एक सबसे प्यारे पिता के किरदार में उभरकर सामने आए। इस सीरियल में उन्हें एक नई पहचान मिली। लोगो ने उनके किरदार की भी खूब तारिफ की।

बहुत कम लोग जानते होंगे कि 1996 में मोहन जी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसरपद की जॉब सिर्फ अपने अभिनय की खोज के लिए छोड़ दी थी। टेलिविजन के साथ-साथ इन्होंने ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘मंगल पांडे-द राइजिंग स्टार’ में भी नजर आए थे। मोहन ने इसके अलावा प्रसिद्ध शो ‘किटी पार्टी’ में भी काम किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button