गर्मी में खुद को तरोताजा रखने के लिए ट्राई करें प्लम ड्रिंक

गर्मियों का मौसम एक ऐसा मौसम होता है जिसमें बस पूरा दिन दिल करता है कि कुछ पीने को ठंडा मिल जाएं। जिसका सहारा हम बाजार में मौजूद तमाम तरह की सॉफ्ट ड्रिंक्स में ढ़ूंढते हैं जो हमारी सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं। इससे पहले भी हमने गर्मी सा राहत पाने के लिए आप लोगों के साथ कई ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर की है। आज हम आपको एक और ड्रिंक की रेसिपी बनाने जा रहे हैं। गर्मी में खुद को तरोताजा रखने के लिए ट्राई करें प्लम ड्रिंक

खट्टा-मीठा आलूबुखारा तो आपको पसंद होगा ही। अगर हां तो यह ड्रिंक भी पक्का आपको बहुत पसंद आएगी। विटामिन ए और बी2 और सी से भरपूर आलूबुखारा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह हमें पेट संबंधित कई परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है।

आलूबुखारा ड्रिंक बनाने के लिए आपको आलूबुखारा , गाढ़ा दूध और बर्फ की जरूरत होगी।इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले आलूबुखारा को मिक्सी में पीस लें। इसके बाद इसमें गाढ़ा दूध और बर्फ डालकर मिक्सी चलाएं। अब इसे छानकर ग्लास में डालें। आपका रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक तैयार है। अब इसे सर्व करें।

Back to top button