त्राहि माम-त्राहि माम: इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 17025 के पार हो गई

दक्षिण पूर्व एशियाई देश इंडोनेशिया में भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। जकार्ता ने शनिवार को देश में 529 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की सूचना दी है।

इसके साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 17025 के पार हो गई है। देश में 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इन मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्‍या 1089 पहुंच गई है।

इंडोनेशिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में 135726 लोगों की कोरोना वायरस का परीक्षण किया जा चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 30803 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। आइए जानते हैं कुछ अन्‍य एशियाई मुल्‍कों का हाल।  

पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,581 नए मामलों की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कि उसने पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के 1,581 नए मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 834 मौतों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 38,799 हो गई है।

अपने नवीनतम अपडेट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में अब तक कुल 14,201 मामलों का पता चला है, सिंध में 14,916, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,678, बलूचिस्तान में 2,457, गिलगित-बाल्टिस्तान में 518, इस्लामाबाद में 921 गुलाम कश्मीर में 108 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुल 10,880 मरीज अब तक कोरोना वायरस से उबर चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 31 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 834 है। पाकिस्तान में अब तक किए गए कुल परीक्षण 359,264 थे, जिसमें पिछले 24 घंटों में किए गए 14,878 परीक्षण शामिल हैं। 

ईरान ने अफगानिस्तान को जोड़ने वाली महिरौद और डोगराउन की सीमा को व्यापार के लिए फिर से खोल दिया है। वहीं ईरान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सिस्तान और बलूचिस्तान सीमा को भी खोल दिया गया है।

स्लोवेनिया पहला ऐसा यूरोपीय देश बन गया है, जिसने खुद के कोरोना मुक्त होने की घोषणा की है। शुक्रवार को सरकार ने कहा कि कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है और अब असाधारण स्वास्थ्य उपायों की आवश्यकता नहीं है। यहां की सरकार ने यूरोपीय यूनियन के देशों के लोगों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं।

मुफ्त में एंटी बॉडी टेस्ट की शुरुआत के बाद रूस में संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। पिछले चौबीस घंटे में वहां संक्रमण के 10,598 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 262,843 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में 113 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2,418 हो गई है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के 4,438,569 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 301,888 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस संक्रमण से 1,581,920 लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच दुनिया के तमाम मुल्‍क अर्थव्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए लॉकडाउन में राहत देने की तैयारियों में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button