आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ एयरफोर्स का टचडाउन, दिखी ये बड़ी बातें

लखनऊ.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 17 फाइटर प्लेन्स का टचडाउन शुरू हो चुका है। सबसे पहले सुपर हरक्यूलिस की लैंडिंग की हुई। इससे गरुड़ कमांडो एक्सप्रेस-वे पर उतरे। इस दौरान जगुआर, सुखोई और मिराज फाइटर जेट लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे। दूसरी बार इस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन लैंड कर रहे हैं। पिछले साल 21 नवंबर को भी इसी एक्सप्रेस वे पर टचडाउन हुआ था।

1. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 किमी का है। इसमें 6 लेन हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्रिप बनाई गई है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है। इस एयर स्ट्रिप की लंबाई 3.2 किमी है।
2. यह क्षेत्र चीन (डोकलाम बॉर्डर) और पाकिस्तान (राजस्थान से लगे बॉर्डर) की मिसाइल रेंज से बाहर है। इमरजेंसी में फाइटर जेट यहां से आसानी से उड़ान भर सकेंगे।
3. जंग के दौरान सबसे पहले हवाई हमले एयरबेस और एयरपोर्ट पर ही किए जाते हैं, ताकि फाइटर प्लेन उड़ान न भर सकें। ऐसे में, एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप ही फाइटर प्लेन के लैंड करने और टेक ऑफ करने के काम आती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए एयरफोर्स चाहती थी कि देश में स्ट्रैटजिकल इम्पॉर्टेंस वाले हाईवे पर एयर स्ट्रिप बनाई जाएं।
इसे भी देखें:- अभी अभी: एक्सप्रेस वे पर उतरा हरक्युलिस सी-130
4. नोएडा से आगरा के बीच बना यमुना एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जहां एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन जगुआर को उतारा था। इसके बाद इसी तरह की एयर स्ट्रिप लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई।
5. अब लखनऊ से बलिया तक बनने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी इसी तरह की एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। इसके बन जाने के बाद यूपी में तीन एक्सप्रेस-वे हो जाएंगे, जहां फाइटर प्लेन उतारने की फैसिलिटी होगी।