बिहर के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान का कहर, नवादा में तीन की मौत, 25 घायल

राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार की देर रात आंधी-तूफान, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। नवादा जिले में भयंकर आंधी ने जमकर कहर बरपाया। इस घटना में मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। इस जानलेवा आंधी से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

बिहर के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान का कहर, नवादा में तीन की मौत, 25 घायल

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के वरिसलिगंज थाना के दरियापुर गांव में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई। इस दौरान आंधी की चपेट में आने से एक मकान की छत गिर गयी और उसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि जगहों से 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

बहू की हत्या कर दफनाने जा रहे थे मां-बेटा, ऐसे खुला राज

15 लोगों की हालत बेहद गंभीर

इस जानलेवा आंधी में घायल 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जिस घर में छत गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, उस घर में लड़की की शादी होने वाली थी। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। 

 
Back to top button