टोक्यो ओलंपिक: दीपक पूनिया का टूटा सपना, बॉन्ज मेडल के मैच में हारे

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) का सपना टूट गया है. पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा वर्ग के बॉन्ज मेडल के मैच में दीपक को हार का सामना करना पड़ा है. 

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा वर्ग के पहले दौर में नाइजीरिया के रेसलर एकरेकेम एगियोमोर को 12-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली थी. दीपक इस पूरे मुकाबले में नाइजीरिया के रेसलर पर हावी रहे.

Back to top button