आज का राशिफल 1 नवंबर दिन रविवार, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष-थोड़ी बेहतर स्थिति है। चंद्रमा मन का मालिक है। काल पुरुष का चतुर्थेस है और लग्‍न में बैठा है। मां से समीपता होगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। प्रेम में मत उलझिए। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाग्‍य साथ दे रहा है आपका। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।



वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। अज्ञात भय सताएगा।मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर कैलकुलेट करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें

मिथुन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे।शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान रखना है। ये थोड़ा मध्‍यम है। आपकी व्‍यवसायिक स्थिति सही चल रही है। पीली वस्‍तु का दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क-सब कुछ सही होने के बावजूद भी मन की परेशानी, नकारात्‍मक उर्जा के संचार की वजह से आपको खराब लगेगा। इस पर ध्‍यान रखें। कोई बड़ी समस्‍या नहीं होने वाली है। ग्रहों की ऐसी स्थिति‍ है जो आपको बचा लेगी। लेकिन मन खराब रहेगा जिसकी वजह से दुनिया खराब लगेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार सही नहीं चल रहा है। बजरंग बाण का पाठ करें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य की वजह से थोड़ा परेशान रहेंगे। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सही चल रही है। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-स्थिति थोड़ी सी प्रतिकूल है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापारिक समीकरण बन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा व्‍यवहार बना रहेगा। चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-विद्यार्थियों, लेखकों के लिए अच्‍छा समय है। भावुकता पर नियंत्रण रखकर आगे बढ़ें। प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। उनकी तबीयत को लेकर परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-आगे बढ़ रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी हो रही है। कलह से बचना है। घर में चीजों को शांत होकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ जाएंगे। मां काली की पूजा-अर्चना करते रहें।

कुंभ-निर्बाध गति से आगे बढ़ेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक नई कोई स्थिति बन सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें। कोई हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-वाणी पर नियंत्रण रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। कुछ ऐसा बोल जाएंगे जिसकी वजह से आपस में तकरार की आशंका हो जाएगी। कोई भी आर्थिक नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है।

Back to top button