आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दामों की लिस्ट कर दी जारी, पढ़े पूरी खबर

आज ईद के दिन यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल की कीमतें स्थिर रहने से आम लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 3 मई के लिए सुबह छह बजे तेल के रेट्स जारी किए हैं। इसके अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 105.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.03 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में तेल के दाम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अंतिम बार पिछले महीने 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 3 मई तक ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं।

यूपी के प्रमुख शहरों में तेल के दाम

  • लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.84 रुपये प्रति लीटर है
  • गोरखपुर में पेट्रोल 105.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.02 रुपये प्रति लीटर है
  • गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 105.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.03 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।

SMS के जरिए जानें ईंधन के दाम

इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें

एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।

बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें।

Back to top button