बाइक सवार को बचाने के लिए कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, 32 घायल

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नानौता के अन्तर्गत आज कांवड़ियों से भरा एक वाहन बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलट गया, जिससे उसमें सवार 32 कांवड़िए घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले के 35 से अधिक कावड़िये आज सुबह एक वाहन में सवार होकर जल लेने हरिद्वार जा रहे थे तभी थाना नानौता के अन्तर्गत एक बाइक को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए.
जम्मू से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, 454 श्रद्धालु रवाना
वाहन के पलटते ही उसमें सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिये दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही नानौता पुलिस और वहां से गुजर रहे कांवड़ियों और गांववालों ने घायलों को निकाला. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरन्त ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जबकि गम्भीर रूप से घायल 15 कांवड़ियों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी कांवड़िये हरियाणा के झज्जर जिले के ग्राम गौरिया के निवासी है.