
आजकल इंसान अपने दुःख से परेशान नहीं है बल्कि दूसरों के सुख से टेंसन में रहते है और उसको किसी भी तरह गिराने की कोशिश करते है चाहे वह रास्ता गलत ही क्यों न हो। इसके लिए टोने टोटकों का सहारा लेते है। लेकिन आज हम आपको बुरी नजर उतरने के कुछ उपाय बताने जा रहे है जो आपको इस मुसीबत से छुटकारा दिला सकते है।
अपनाएं ये आसान टोटका
नींबू के इस्तेमाल से बुरी नजर आपके घर पर और आप की दुकान पर नहीं पड़ेगी इसलिए दुकान के बाहर भी नींबू के साथ मिर्ची लटकाए जाती है।
नींबू वास्तु दोषों से बचाने का काम करता है इसके अलावा कोई भी बुरी नजर रखने वाले लोग आपके घर और दुकान को बुरी नजर वाला ज्यादा देर तक नहीं देख पाता है।
आप घर के सारे कोनों में नींबू को चार बार घुमाया और कहीं सुनसान इलाके में फेक दें, बुरी नजर से मुक्ति मिल जाएगी।