मोटापा कम कराने के लिए पति ने नहीं दिया खाना, पत्नी ने की सुसाइड

मोटापे को लेकर लोग अक्सर परेशान रहते हैं. स्लिम होने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन मोटापे के तानों से परेशान होकर कोई सुसाइड भी कर सकता है, ये शायद ही किसी ने सोचा हो. सहारनपुर में रहने वाली एक महिला के शरीर पर मोटापा था. पति और ससुराली जनों ने उसे इतना ताना दिया कि परेशान महिला ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले उसने वीडियो बनाकर बताया कि कैसे उसे ताने दिए गए. उसका खाना बंद कर दिया गया. वह परेशान हो गई और मरने का फैसला कर लिया.

शादी के बाद मोटापे को लेकर देते थे ताना

बताया जा रहा है कि 29 साल की आरती सहारनपुर के ननौता थाना इलाके की रहने वाली थी. 5, फरवरी, 2018 को उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर जिले के अभिषेक के साथ हुई. बताया जा रहा है कि आरती का वजन ज्यादा था. पति अभिषेक और ससुराल के लोग उसे ताना देते थे. शादी के बाद उसे मोटापे को लेकर ताना देने लगे. सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में आरती ने बताया कि उसे डाइट करने को कहा गया. उसका खाना बंद कर दिया गया. भूख लगने पर भी खाने को नहीं देते थे. एक दिन वह इतनी भूखी थी कि बेहोश हो गई. मायके भी भेजना बंद कर दिया.

वीडियो बनाकर कही व्यथा, फिर कर ली सुसाइड 

किसी तरह वह मायके आई. यहां आरती ने वीडियो बनाया. वीडियो में आरती ने कहा कि अगर वह ससुराल नहीं जाती है तो उसे गलत समझा जाएगा. लेकिन अगर वह वहां गई तो उसे फिर से परेशान किया जाएगा. आरती ने ससुरालियों पर दहेज़ के लिए भी परेशान करने का आरोप लगाया. आरती ने मोबाइल से विडियो बनाने के बाद इसे फेसबुक पर पोस्ट किया और इसके बाद सुसाइड कर लिया. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पति अभिषेक सहित अन्य दो पर प्रताड़ना और सुसाइड को प्रेरित करने का आरोप लगाया. ननौता थाना के इंचार्ज सुधीर उज्जवल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन्हें जल्दी ही अरेस्ट किया जाएगा.सुल्‍तानपुर पहुंचे सीएम योगी, जिला अस्‍पताल का किया निरीक्षण

विवाहिता ने वीडियो में कही ये व्यथा, फिर दे दी जान

विवाहिता ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया. इसमें उसने कहा कि ‘घर वाले मुझे दहेज़ को लेकर ताना देते थे. अभिषेक (पति) का दूसरी जगह अफेयर था. इसके बाद भी शादी कर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मुझे मेरे मोटापे के लिए ताना देते थे. खाना नहीं देते थे. जबरदस्ती डाइटिंग कराते थे. मैं बहुत परेशान हो गई. वो चाहते थे कि मैं कभी अपने घर न जाऊं. बहुत रोती थी. पैर पकड़ कर माफ़ी मांगती थी. एक बार मैं बहुत रोने लगी. उन्होंने मेरा वीडियो बनाया, जिसमें मैं चीखकर रो रही थी. और कहा कि वो ये वीडियो सबको दिखाएंगे. चाची कहती थी कि तुम नौकरों के सामने बिना दुपट्टे के घूमती हो. मेरा रोते हुए का वीडियो वायरल होने की अभी भी धमकी दी जा रही है. इससे परेशान होकर मैं अपनी जान दे रही हूं.’

 
 
 
Back to top button