दामाद को मरवाने के लिए ससुर ने दिया था 1 करोड़ की सुपारी, अब क‍िया सुसाइड

प्रणय ऑनर किलिंग के मुख्य आरोपी मारुति राव ने हैदराबाद में सुसाइड कर ल‍िया है. मारुत‍ि राव, कोर्ट से जमानत पर बाहर थे. मारुत‍ि राव पर आरोप था क‍ि अपनी बेटी के पत‍ि को सुपारी देकर तब मरवाया था जब वह गर्भवती पत्नी का चेकअप कराकर हॉस्प‍िटल से बाहर न‍िकल रहा था.

गौरतलब है क‍ि तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में लड़की के पिता मारुति राव, उसके अंकल श्रवण समेत सात लोग शामिल थे. जांच में यह भी सामने आया था कि मारुति राव ने प्रणय को मारने के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी.

इसे भी पढ़ें: एक साथ की दो लड़क‍ियों से शादी, तो दर्ज हुआ रेप केस, जानें पूरा मामला…

जांच में यह भी सामने आया था कि प्रणय की पत्नी अमृता वार्षिणी के पिता टी. मूर्ति राव ने बारी को अपने दामाद प्रणय की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. बारी ने इसके लिए बिहार के हमलावरों को पैसा दिया था. इस केस में स्थानीय कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम को भी हिरासत में लिया है.

अधिकारियों ने बताया था कि मूर्ति राव ने करीम के जरिए ही बारी से संपर्क किया था और एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. वह 50 लाख की रकम दे भी चुके थे. बता दें क‍ि 23 साल के प्रणय की स‍ितंबर 2018 में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. वह अपनी गर्भवती पत्नी और मां के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकल रहे थे, जब सबके सामने ही एक हमलावर ने पीछे से उन पर हमला कर मार डाला.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. दलित समुदाय से आने वाले प्रणय ने अमृता के साथ अंतरजातीय विवाह किया था. अमृता ने इस मामले में अपने पिता टी. मूर्ति राव और चाचा टी. श्रवण पर ही पति को मारने का आरोप लगाया था.

अमृता ने टीआरएस विधायक वीरेशम पर भी हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप लगाया था, हालांकि पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी ने मिरयालागुडा शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद करीम का नाम भी शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button