सेक्स का भरपूर मजा लेने के लिए एक बार जरुर अपनाए ये खास तरीका…

शारीरिक सम्बन्ध आज के समय में हर किसी  के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं आज सेक्स के बारें में बड़ा हो या बच्चा हर कोई जानना चाहता है क्यूंकि  कई लोगों का ऐसा मानना है कि सेक्स  के बारें में आज जितना जाना जाएं उतना कम है और अब भी कई लोगों को यह भी जानना है कि सेक्स ज्यादा से ज्यादा साम्य टाक करने के लिए क्या करें और क्या नहीं करें।

अपनाएं यह तरीका:

मुलहठी को कूट-पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें। इसे 3 ग्राम की मात्रा में एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर चाटें।

इलायची के दानों का चूर्ण व शक्कर सम मात्रा में लेकर आंवले के रस में खरल करके गोलियां बना लें। 1-1 गोली सुबह-शाम सेवन करें।

150 ग्राम त्रिफला (हरड़, आंवला व बहेड़ा) का बारीक़ चूर्ण लेकर उसमें 30 ग्राम कपूर व 150 ग्राम गुड़ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर रख लें। 1-1 गोली सुबह व रात को सोने से पहले पानी के साथ लें।

10 ग्राम ताज़े आंवले का रस, 10 ग्राम गिलोय का रस व चुटकीभर शिलाजीत। सभी को मिलाकर मिश्री के चूर्ण के साथ सुबह-शाम सेवन करने से स्वप्नदोष की शिकायत दूर हो जाती है।

10-15 छुहारा घी में भूनकर सुबह चबाकर खाएं व ऊपर से इलायची, शक्कर व कौंच बीज का चूर्ण मिलाकर उबला हुआ दूध पीएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button