IPL में धमाके के लिए इंडिया पहुंचे क्रिस गेल, खुद को बताया किंग

कैरेबियाई तूफान क्रिस गेल ने भारत में कदम रख दिया है. वह आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से धमाका करने को तैयार है. किंग्स पंजाब का पहला मुकाबला 8 अप्रैल को मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा.

मंगलवार को गेल ने अपने फैंस को ट्वीट के जरिए भारत पहुंचने की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने खुद को किंग बताया है

कुछ ही दिन पहले गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंजाबी अवतार में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. गेल के इस भांगड़ा ने उनके गंगनम डांस को भी फेल कर दिया जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

दिनेश कार्तिक ने पत्नी दीपिका को भेजा ‘सुनहरी’ जीत का प्यार भरा पैगाम

इस बार आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल पहले दो राउंड में अनसोल्ड रहे थे, आखिरकार तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने मौके का फायदा उठाते हुए गेल को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपने पर्स के दो करोड़ रु. गेल पर लगा दिए.

 

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद गेल के फैंस को काफी राहत मिली. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीकी रहेगी. गेल आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए.

Back to top button