रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, अखिलेश यादव ने ममता को दी बधाई… कहा…

आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। बंगाल में टीएमसी 200 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है। बहरहाल, बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी कमाल, केरल में बचेगा लेफ्ट का आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का सरताज और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? इसका पता कुछ देर में आने वाले फाइनल नतीजों से चल जाएगा। 

बंगाल चुनाव: अखिलेश ने ममता को दी बधाई

बंगाल चुनाव नतीजे: नतीजों के ऐलान से पहले ही पश्चिम बंगाल में जीत की ओर अग्रसर टीएमसी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई दी है। 

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1388749096538624003?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button