आईपीएल: सट्टा लगाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार, लगी थी 92 लाख रुपए की बेट

पुलिस ने जयपुर के हरमाडा थाना क्षेत्र में कल रात एक मकान पर छापा मारकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है

थानाधिकारी लखन सिंह ने बताया कि अनोखा गांव के बालाजी विहार कालोनी के एक मकान में छापा मार कर रजित कुमार उर्फ महेन्द्र चौधरी (28), अमर सिंह सोनी (42), मुकेश कुमार जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 मोबाइल फोन, 38 हजार नगद, एक लैपटाप, एलईडी, केलकुलेटर, स्कार्पियो गाड़ी और 92 लाख रुपए के हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की हैं.

उन्होंने बताया कि तीनों सटोरिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

उन्होंने बताया कि तीनों सटोरियों ने एक अटैची में 51 मोबाइल को जोड़कर एक सिस्टम बना रखा था, उसी के जरिए सट्टा लगाया जा रहा था. बरामद लैपटाप में सात करोड रुपए के सट्टे का पता चला है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

 
Back to top button