चीन के लिए फिर बजी खतरे की घंटी, पाए गए कोरोना के 33 नए मामले

चीन के शहर वुहान पर एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। यहां 33 नए कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें 31 स्पर्शोन्मुख हैं, जिनमें से अधिकांश वुहान शहर से हैं। बता दें कि वुहान को ही कोविड-19 का जन्‍मस्‍थल माना जाता है।

वुहान में संक्रमण एक बार फिर से फैलने के डर से अब तक एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को टेस्‍ट किया जा चुका है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों को डर है कि वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक फिर से न बढ़ जाएं। ऐसे में शहर में एक बार फिर कड़ कदम उठाए जा रहे हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, एक आयातित संक्रमण सहित दो पुष्टिकृत कोरोनो वायरस मामलों की पुष्टि गुरुवार को गुआंगडोंग प्रांत में हुई और बुधवार को शंघाई में स्थानीय स्तर पर इसका संक्रमण हुआ। लेकिन स्पर्शोन्मुख मामलों में बढ़त देखी गई है। एनएचसी ने कहा कि 31 स्पर्शोन्मुख मामलों की सूचना दी गई है, जिनमें से 28 वुहान में हैं।

Back to top button