सोशल मीडिया पर इस अजीब जीव को देखने के लिए तेजी जुड़ रहे है लोग…

आजतक आपने दो तरह के सूअर देखें होंगे, एक जो फार्मों में पीला जाते है और दुसरे जंगली सूअर. लेकिन क्या आपने कभी समुंद्री सूअर के बारे में सुना है. नहीं सुना तो आज हम आपको ऐसे ही एक समुंद्री सूअर के बारे में बताने जा रहे है जो समुन्द्र की गहराइयों में रहता है. जी हां, इस ‘sea pig’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. वायरल हो रही इन तस्वीरों को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया. समुंद्री सूअर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. समुंद्री जीवों पर रिसर्च करने वाले डॉक्टर डेविड पासन का कहना है कि, Sea Pigs (scotoplanes globosa) समुद्र में करीब 3281 फीट तक अंदर पाए जाते है.
इसे भी पढ़े: OMG…हर महीने 70 लाख की कमाई करता है ये भैसा, इस वक्त है 9 करोड़ की कीमत
ये जीव समुद्र तल से खाना लेते हैं. जहां आम तौर पर खाना सूंघने के लिए नाक का प्रयोग किया जाता है वही ये समुंद्री सूअर खाना सूंघने के लिए ये अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं. इनका खाना माइक्रोऑर्गेनिजम होते हैं, जिन्हें ये समुद्र तल पर कीचड़ से प्राप्त करते हैं. खाने की तलाश में ये समुंद्री तल की सफाई भी कर देते है. डेविड ने बताया कि, “असल में ये जीव चीजों को मिट्टी से खींचने के लिए वैक्यूम क्लीनर की तरह अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें जो पसंद आता है उसे खा लेते हैं बाकी कचरे को अलग कर देते हैं”