इस खिलाड़ी को मैच विनर मानते हैं विराट कोहली, खुदा किया ये बड़ा खुलासा

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अबतक की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को उनके घर में जाकर पानी पिलाया है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है टीम में कई मैच विनर खिलाड़ियों का मौजूद होना. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे कप्तान कोहली खुद सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं. 

ये खिलाड़ी है विराट का फेवरेट

वैसे टो भारतीय टीम में मौजूदा समय में काफी सारे मैच विनर्स भरे हुए हैं. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम में सबसे बड़ा मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मानते हैं. कोहली ने पंत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह (ऋषभ पंत) ऐसे ही खेलता है. उनके पास इसी तरह से लंबी पारी खेलने की एक अच्छी क्षमता है. अगर हम किसी मैच को बचाने की कोशिश कर रहे होंगे तो शायद आप उसे इस तरह के शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे. वो अच्छी तरह से स्थिति के साथ अपने खेल को बदलना जानता है.’

भविष्य में भी उससे बहुत उम्मीदें- विराट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि पंत (Rishabh Pant) के खेलने का तरीका यही है और हमें उससे भविष्य में भी ऐसे ही खेलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘वो इसी तरह से खेलता है और ऐसे ही खेलेगा भी. हम खुद चाहते हैं कि वो ऐसे ही खेले. पंत से हम उम्मीद करते हैं कि वो ऐसी पारी खेलता रहे जो खेल की गति को बदल कर रख दे. वो इसी तरह भविष्य में भी खेलता रहेगा.’

पंत हैं बड़े मैच विनर 

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मौजूदा समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बड़े मैच विनर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मैच अपने दम पर जिताए हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ आखिरी टेस्ट था. गाबा पर खेला गया ये मैच पंत ने अपने दम पर टीम इंडिया के नाम कर दिया था और इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर भारतीय टीम ने उनकी धरती पर लगातार दूसरी सीरीज जीत ली.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button