इस फोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तीन हफ्तों में हुई 400 करोड़ से ज्यादा की सेल

Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10i 5G को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। फोन को बीते माह जनवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद फोन जोरदार बिक्री हासिल हुई है। Mi 10i 5G स्मार्टफोन ने बिक्री के सारे रिकॉरड तोड़ दिये हैं। Mi 10i 5G फोन को मात्र तीन हफ्तों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल मिली है।

Mi 10i 5G फोन को भारत में पहली बार 7 जनवरी 2021 को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था। Google रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में Mi 10i 5G को Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इससे फोन की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। Mi 10i 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन 120 Hz इंटेलिजेंट AdaptiveSync डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 750 5G का सपोर्ट दिया गया है। वही पावरबैकअप के लिए 4,820mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB 64GB रैम वेरिएंट 20,999 रुपये में आएगा। वही 6GB 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा। जबकि 8GB 128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। फोन Pacific Sunrise, Atlantic Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन में आता है। 

Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह हैंडसेट MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो शाओमी ने Mi 10i स्मार्टफोन में गोल आकार का क्वाड कैमरा सेटअप दिया है,

जिसमें पहला 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड 1.0, AI पोट्रेट मोड और AI ब्यूटीफाई जैसे फीचर सपोर्ट करता है।   Mi 10i स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Back to top button