इस शख्स को मिला 14 साल बाद चोरी हुआ पर्स, जानें पूरा मामला…

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को 14 साल बाद उसका चोरी हुआ पर्स वापस मिल गया है। पुलिस ने बताया कि 2006 में मुंबई की  व्यस्त लोकल ट्रेन में पर्स चोरी हुआ था। 

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेमंत पडलक नाम के एक शख्स ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पनवेल लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय अपना पर्स खो दिया था। वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन के अधिकारी विष्णु केसलकर ने बताया कि पर्स मिल गया था लेकिन वह शिकायतकर्ता को सौंप नहीं गया क्योंकि इसके बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अब शिकायतकर्ता का पता चलने पर पर्स उनको सौंप दिया गया है। 

पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता पेडलकर का पर्स 2006 में चोरी हो गया था और उसने वासी पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। उस समय आरोपी को गिरफ्तार करके बटुआ बरामद किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता नहीं मिला था। उनके पते पर इसलिए पर्स उन्हें नहीं सौंपा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नए कार्यक्रम के तहत, पुलिस ने शिकायतकर्ता को पता लगाया और चोरी हुए पर्स को उसे सौंप दिया गया।

Back to top button