इस शख्स को शराब की ऐसी लगी तलब, आइसोलेशन तोड़कर भागा पब और फिर…

शराब की लत इंसान से कुछ भी करवा सकती है. इसकी एक बानगी ब्रिटेन में देखने को मिली जब कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में रह रहे रह एक शख्स को शराब की ऐसी तलब हुई कि वो आइसोलेशन से सीधे पब पहुंच गया.

क्रैबी जैक नाम के इस शख्स को दो हफ्तों के आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया था क्योंकि उसमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे. आइसोलेशन सेंटर के बाहर पकड़े जाने पर पुलिस ने क्रैबी पर करीब 4 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

आइसोलेशन सेंटर से फरार होने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो उसकी कार को एक पब के बाहर देखा गया. जब पुलिस से संपर्क किया गया, तो बताया गया कि वो लगभग एक घंटे से वहां था और अकेला होने के कारण पब पहुंच गया था.

उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अदालत ने उस पर £ 5000 ( करीब 4 लाख 17 रुपये) का जुर्माना लगाया. उसे कम से कम £ 1500 का भुगतान तुरंत करना पड़ा और बाकी पैसे अक्टूबर के अंत तक जमा करने का आदेश दिया है.

बचाव पक्ष के वकील फोएब कॉब ने कहा कि उनका मुवक्किल गलत धारणा के तहत पब में दूसरों की जान जोखिम में डाल रहा था क्योंकि वह अकेला था.

Back to top button