इस महिला को माना जाता है ब्रिटेन की सबसे बेशर्म मां, जाने क्यों?

सोशल मीडिया पर इनदिनों कई बच्चो को जन्म देने वाली माँ का एक अजीब सा किस्सा सामने आया है। जिसमे ब्रिटेन की एक महिला अपने 13वें बच्चे को जन्म देने वाली है। और यही नही, यह महिला सिर्फ पैसे कमाने के साथ सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यह सब करती है। 

आप को बता दे की चेरिल अपने पति ली बाॅल के साथ रहती है,चेरिल 12 बच्चो की माँ बन चुकी है।और अब वह फिर से माँ बनने जा रही है। चेरिल को ब्रिटेन की सबसे बेशर्म मां के रूप में पहचाना जाता है।

इस हैंडसम बकरे ने पूरी दुनिया में लगा रखी है आग, वजह जानकर पूरी दुनिया हुई हैरान

कहा जाता है कि ममता का सुख पाना बहुत ही कठिन है। और माँ बनने पर असहनीय दर्द होता है, किन्तु 12 बच्चो की इस माँ को इस दर्द की आदत पड़ गयी है। बच्चे पैदा करने के दौरान सरकार के द्वारा उसे वित्तीय फायदा मिलता है। वर्तमान में उसे हर साल 40 हजार पाउंड्स यानी 33,29,931 रुपए मिलते है। वही उसे ‘क्वीन आॅफ बेनेफिट्स’ के नाम से भी जाना जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button