यह हैं दुनिया की सबसे ठंडी जगह, बर्फ पिघलाकर लोग पीते हैं पानी

भारत में पारा 15-20 डिग्री सेल्सियस नीचे क्या चला जाए, लोग ठंड के मारे कांपना शुरू कर देते हैं. यहां 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान का मतलब ठिठुरने वाली सर्दी होती है. जबकि दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां इतनी ठंड (Coldest place on earth) पड़ती है क‍ि लोग पानी पीने के लि‍ए भी बर्फ पिघलाते हैं. इसके बावजूद लोगों ने ऐसे परिवेश में ढलना और जीना सीख लिया है. आइए आज आपको दुनिया की 10 सबसे ठंडी जगहों के बारे में बताते हैं.

1. उलानबाटार मंगोलिया- मंगोलिया की राजधानी उलानबटार दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में शुमार है. यहां तापमान कभी -16 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है. मंगोलिया की तकरीबन आधी आबादी उलानबाटार में ही रहती है. यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और म्यूजियम देखने टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.

2. वोस्टोक वैदर स्टेशन, अंटार्कटिका– अंटार्कटिका स्थित रशिया का ये रिसर्च स्टेशन दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. 21 जुलाई 1983 को यहां तापमान -89.2 डिग्री सेल्सियस तक गया था. गर्मी के मौसम में भी यहां हालात में ज्यादा बदलाव नहीं होता है. उस वक्त भी तापमान लगभग -32 डिग्री टेंपरेचर पर रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button