ऐसे करें अपने पार्टनर को ‘रोज डे’ पर विश खिल उठेगा उनका चेहरा

फरवरी माह का आगाज होने के साथ ही मौसम में रुमानियत घुल जाती है। फरवरी को यूं ही प्यार का महीना नहीं कहा जाता है। कपल्स इस महीने का पूरे साल इंतजार करते हैं। फरवरी में सिर्फ वेलेंटाइन डे का ही क्रेज नहीं होता है बल्कि ये उत्सव पूरे सात दिनों तक चलता है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होता है।

इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल भेजकर अपना प्यार जताते हैं। ऐसा जरुरी नहीं है कि ये दिन सिर्फ कपल्स ही मनाएं। दोस्तों के लिए भी ये दिन बहुत मायने रखता है। अगर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाना चाहते हैं तो खूबसूरत गुलाब के साथ ये संदेश भी जरूर भेजें।

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,

तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं।

ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,

जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह

ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह

अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह

शाम की तन्हाई में डूब न जाना, किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना, दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले, पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना. हैप्पी रोज़ डे

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन… मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम।

बड़े ही चुपके से भेजा मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कमबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया। हैप्पी रोज़ डे

Back to top button