अभी अभी: आश्रम से मिले इस वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा, हनीप्रीत के साथ ये सब काम करता था राम रहीम
करीब 100 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के आश्रम के लगभग बीचों-बीच कांच और दीवारों से बना एक भवन है जिसे बाबा की गुफा कहा जाता है. गुफा में जाने के लिए दो-तीन और दरवाजे हैं. जहां तक बाबा की गाड़ी सीधे जाती है.
गुफा तक के रास्ते में हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात मिले. संदीप के मुताबिक करीब 10 मिनट पैदल चलने के बाद हम बाबा की गुफा में पहुंचे.
बाबा की गुफा की शान ही निराली थी. शानदार सोफा और चमकदार पर्दों वाले हॉल में हमको बिठाया गया. वहीं बातचीत में पहली बार पता चला कि बाबा की 209 शिष्यायें खास तौर पर चुनी जाती हैं.
इसे भी पढ़े: अभी अभी: RBI का बड़ा ऐलान, अब एक रुपए का सिक्का ना….!
इन शिष्याओं में से कुछ को ही इस गुफा में आने का अधिकार है. गुफा में जाने के लिए बाकायदा पहचान और बायोमीट्रिक सिस्टम है, तभी दरवाजे खुलते हैं.