कार बम ब्लास्ट में हुई इस बड़े अंपायर मौत

अफगानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी की शनिवार (3 अक्टूबर) को सड़क पर हुए एक विस्फोट में मृत्यु हो गई है. अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में यह घटना हुई. इस हादसे में उनके परिवार को सात सदस्यों की भी मौत हुई है. 36 वर्षीय शिनवारी 2017 में गाजी अमानुल्लाह रीजनल वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं और 2017-18 में शाह अब्दाली 4 दिवसीय टूर्नामेंट के साथ साथ वह कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.

अफगान मीडिया के अनुसार, कार में हुए विस्फोट में काम से कम 15 लोग मारे गए 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट पूर्वी नांगरहर प्रांत के पूर्वी इलाके गानीखिल जिला में गवर्नर कंपाउंड के नजदीक हुआ.

नांगरहर गवर्नर के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा बंदूकधारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कंपाउंड में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया.

बताया जा रहा है कि यह बम धमाका नांगरहार प्रांत के शिनवार जिले में दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ.

Back to top button