नये स्ट्रेन के बीच कोरोना से जुड़ी आई ये बड़ी खबर, अब हालात में काफी…

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 1 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब हालात में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. कोविड के नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी 2 लाख 81 हजार से ज्यादा एक्टिव केस (Active Cases) हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate) 95.77 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर (Death Rate) 1.45 प्रतिशत बनी हुई है.

पिछले 24 घंटे में 2200 से अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नए केस सामने आए हैं.  जबकि 251 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 22,274 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (26 दिसंबर 2020) सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या-  1,01,69,118
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा –   1,47,343
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या –  97,40,108
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या –  2,81,667

Back to top button