इस एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन किया योगा, ट्रोलर्स ने कहा…

प्यार का पंचनामा फिल्म से फेमस हुई एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें अपने अपने फिटनेस ट्रेनर सर्वेश शशि के साथ योगा करते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि इस अवसर पर उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहन रखी है और वह बोल्ड अंदाज में योगा करती हुई नजर आ रही हैंl

सोनाली सहगल वीडियो में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही है

सोनाली सहगल वीडियो में सबसे पहले ट्रेनर को नमस्ते करती हैंl इसके बाद वह उन्हें कमर के पास पैर रखकर उठा लेते हैंl इसके बाद सोनाली सहगल अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैl सोनाली सहगल का वीडियो में स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl सोनाली सहगल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोमवार की सुबह सर्वेश शशि के साथl’ इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया है

https://www.instagram.com/reel/CiH-XojA0sO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1b3c1878-f4e2-4308-8fdb-abae6d1d186a

सोनाली सहगल को ट्रोल भी किया गया है

सोनाली सहगल का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 1 दिन में 58000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 760 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl कई लोगों ने वीडियो पर लिखा है, ‘वाह क्या बात है योगिनीl’ वहीं  कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, ‘वाह बिकिनी योगाl अजीब लोग हैं हिंदुस्तान मेंl’ एक ने लिखा है, ‘क्या किस्मत है भाई साहबl’ एक ने लिखा है, ‘यह जॉब करनी हैl’ एक ने लिखा है, ‘इस ट्रेनर का तलाक होगा 100%l’ एक ने लिखा है, ‘पापा की परी फाइनली फ्लाई करते हुएl’ एक ने लिखा है, ‘पूरे कपड़े पहन के भी योगा किया जा सकता हैl’ एक ने लिखा है, ‘इसमें बिकिनी पहनना जरूरी था क्याl’ एक ने लिखा है, ‘योगा के लिए भी कपड़े उतारने पड़ते हैंl’ एक ने लिखा है, ‘ब्रा पेंटी पहनकर ही होता है यहl’

https://www.instagram.com/p/ChcR39vjRMd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4bc2d116-35af-4190-af5e-bdfddc27d61a

Back to top button