तीसरा टेस्ट मैच होगा रद्द ? मैदान के बाहर भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, अफ्रीका ने बढाया सुरक्षा

भारतीय टीम पर मंडराया बड़ा खतरा, क्या तीसरा टेस्ट मैच हो जायेगा रद्द ? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया . सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया . इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम का विजय रथ साउथ अफ्रीका में ही रुक गया .

तीसरा टेस्ट मैच होगा रद्द ? मैदान के बाहर भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, अफ्रीका  ने बढाया सुरक्षा

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं सेंचुरियन में और सेंचुरियन से सटे जोहानिसबर्ग में जबरदस्त हिंसा चल रही है . भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ही ये बड़ी बुरी खबर आ रही है जिसे सुन आप भी चौंक जाओगे .

दरअसल भारतीय टीम सेंचुरियन के जिस होटल में ठहरी हुई है वहां के आस-पास के पूरे क्षेत्र में बड़ी गंभीर स्थिति बनी हुई है . इससे भारतीय टीम की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा है . सेंचुरियन के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग और कई हिस्सों में हिंसक झड़प को दौर शुरू हो गया है . ये हिंसा दक्षिण अफ्रीका का इकोनोमिक्स फ्रीडम फाइटर्स नाम के संघठन इस तरह का हिंसक विरोध इन शहरों में कर रहा है .

जब धोनी हारे और जब कोहली हारे.. देखिए दोनों में हैं जमीन आसमान का अंतर…

गौरतलब है कि इस तरह की बढ़ती हिंसा को लेकर आनन-फानन में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को बढ़ा दी है . भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी हुई है उसके पास ही एक मॉल में कुछ लोगों ने जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन किया और जमकर तोड़फोड़ की लेकिन इस हिंसा को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच को कहीं रद्द न कर दिया जाये .

 

Back to top button