घर में मौजूद ये चीज़ों लाएंगी अपनी सुंदरता में निखार

हमारी किचन में ऐसी बहुत-सी चीज़ें हैं जिनसे घर बैठे सौंदर्य में निखार लाया जा सकता है। कौन-सी हैं वे चीज़ें और उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, जानिए यहां।

1. दिखेंगी गुलाब-सी सुंदर

ज़रूरी चीज़ें

2 टीस्पून गुलाब की पंखुडिय़ों का पाउडर

1 टेबलस्पून गुलाब जल

1 टेबलस्पून दही

1 टेबलस्पून शहद

विधि : सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

ज़रूरी चीज़ें

2 टेबलस्पून गुलाब की पंखुडिय़ों का पेस्ट

2 टीस्पून चिरौंजी पाउडर

6 टेबलस्पून दूध

विधि: सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 10 मिनट हलका-हलका रगड़ कर ठंडे पानी से धोएं। गर्मी से झुलसी त्वचा को राहत मिलेगी।

2. शहद से दमकेगा चेहरा

ज़रूरी चीज़ें

1 टेबलस्पून शहद

आधे टमाटर का गूदा

विधि :  एक बोल में शहद और टमाटर का गूदा अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद गुनगुने पानी में भीगे कपड़े से चेहरा साफ करें।

ज़रूरी चीज़ें

1 टीस्पून शहद

1 टीस्पून बेसन

1 चुटकी हल्दी

विधि : शहद, हल्दी और बेसन को अच्छी तरह मिलाकर हलके हाथ से चेहरे पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल त्वचा में कसावट लाएगा।

ज़रूरी चीज़ें

1 टेबलस्पून शहद

आधा पका केला

विधि : एक बोल मेंं केला मैश करें। उसमें शहद डालें। दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी में भीगे कपड़े से चेहरा साफ करें।

ज़रूरी चीज़ें

2 टीस्पून दूध

2 टीस्पून शहद

विधि : दूध और शहद को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद फेस वॉश से धोएं। सनटैनिंग से राहत मिलती है।

3. संतरे में छिपा सौंदर्य का खज़ाना

ज़रूरी चीज़ें

1 टीस्पून ऑरेंज पील पाउडर

1 टीस्पून ऑरेंज जूस

2 टीस्पून तुलसी का रस

2 रेशे केसर

कुछ बूंदें गुलाब जल

विधि : सारी सामग्री मिला कर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट से हलके हाथ से 15-20 मिनट फेस मसाज करें। फिर धो लें।

Back to top button