हार्ट अटैक के ये 6 लक्षण सबसे खतरनाक, इस तरीके से हुई श्रीदेवी की मौत

हार्ट अटैक इंसान को कभी भी आ सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने के संकेत महीने भर पहले से ही मिलने शुरू हो जाते हैं. आगे हम बात रहे हैं वे कौन से लक्षण हैं जो हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकते हैं…

हार्ट अटैक के ये 6 लक्षण सबसे खतरनाक, इस तरीके से हुई श्रीदेवी की मौत

जबड़े, दांत या सिर में दर्द-  सीने में नहीं हार्ट अटैक के पहले कई रोगियों ने हाथ, जबड़े, दांत या सिर में दर्द की शिकायत की.  अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द जांच करा लें.

सीने में जलन या बदहजमी- अगर आपके सीने में लगातार जलन हो रही है या फिर आप बदजहमी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. ठीक ना होने वाली बदहजमी हार्ट अटैक का एक संकेत हैं.

माँ-बाप की यही गलती बच्चों को बिगाड़ देती है, आज ही लगाए इस पर ऐसे लगाम

सांस लेने में दिक्कत- सांस लेने में समस्या हो रही है या फिर पूरी तरह से सांस लेने के बाद भी आपको सांस की कमी महसूस हो रही है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.

उल्टी- बार-बार उल्टी और पेट में दर्द भी हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षणों में शामिल है.

कंधों में दर्द- हाथ के अलावा अगर लगातार आपके कंधों में दर्द हो रहा है या फिर अपर बैक में दर्द हो रहा है तो सावधान हो जाएं. हार्ट अटैक के पहले कई रोगियों को यह लक्षण दिखा है.

पसीना- शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलना भी हार्ट अटैक के पहले का लक्षण है.

Back to top button