कोरोना के चलते बदल गए हैं ये न‍ियम अब कपल नहीं कर पाएगे ये काम

हाल ही में कोरोना वायरस ने लोगों के ज‍िंदगी जीने के तरीके को बदल द‍िया है। इस वायरल ने लोगों को सफाई से रहना स‍िखा द‍िया है तो बाहर जाते समय सुरक्षित रहने की आदत लगा दी है। पहले साफ सफाई को लेकर लापरवाही करने वाले लोग भी अब दिन में कई बार बाद हाथ धोते हैं, छींक या खांसी आने पर मुंह पर कोहनी या रूमाल लगाते हैं। इतना ही नहीं मास्‍क और सेनिटाइजर तो हर इंसान के लिए जरूरी चीजें हो गई हैं।

नहीं कर सकते ये जरुरी काम:

कोरोना की चुनौती में लोग भारतीय संस्‍कृति की ओर लौटने को मजबूर हुए। पाश्‍चात्‍य देशों की संस्‍कृति में शामिल हाथ मिलाने के चलन को कोरोना की वजह से खत्‍म करना पड़ा और हाथ जोड़कर नमस्‍कार करने के चलन को स्‍वीकार करना पड़ा है।

डेटिंग के दौरान पहली मुलाकात में किस और हग त‍क पहुंच जाना अब गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। सोशल डिस्‍टेंसिंग के इस नए युग में डेटिंग तो होगी लेकिन फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग के साथ।

डेटिंग पर जाने से पहले अच्‍छे ड्रेस कोड का चुनाव करना होता है लेकिन अब से कोरोना के चलते ड्रेस कोड में भी बदलाव करना पड़ सकता है। डेटिंग के दौरान मास्‍क और दस्‍ताने भी पहनने पड़ सकते हैं।

Back to top button