आने वाली सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय, बदल जांएगी आपकी किस्मत

सोमवार यानी 18 दिसंबर के दिन सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है। हमारे देश में सोमवती अमावस्या का बहूत महत्व होता है। दिसंबर के ​महिने इतनी सर्दी के होने के बाद भी भक्त शिप्रा नदी में स्नान करेंगे और पुण्य कमाएंगे। सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय, बदल जांएगी आपकी किस्मत

इस दिन सवार्थ सिद्धि योग होगा जिसके कारण पर्व और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा। इस दिन नदी में स्नान करने के बाद दान से पुण्य मिलता है।

कई श्रद्धालु पितृमोक्ष तीर्थों में पिंडदान,तर्पण और पूजन करेंगे। इस दिन शिप्रा नदी के रामघाटए सोमेश्वर घाट, पितृमोक्ष तीर्थ सिद्धवट और गयाकोठा में पूजन करने का विशेष महत्व है। रामघाट और सोमेश्वर घाट पर श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद पुलिस ने पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को नहीं दी रोड शो की इजाजत

इस दिन तंत्र मंत्र के जानकार प्रेतबाधा से ग्रसित व्यक्तियों को किसी विशेष कुंड या सरोवर में डुबकी लगवाते हैं और कथित तौर पर उनकी प्रेत बाधा को भगाते हैं।

Back to top button