आज से बदल गया वाहनों से जुड़ा ये बड़ा नियम, इन लोगों को होगा फायदा…

अब वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन डॉक्‍युमेंट में मालिकाना हक या स्वामित्व की डिटेल विस्‍तृत रूप से देनी होगी. केंद्र सरकार ने मोटर वाहन नियमों में संशोधन कर इसे अधिसूचित कर दिया है. मतलब ये कि अब ये नया नियम लागू कर दिया गया है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के फॉर्म 20 में संशोधन के लिये 22 अक्टूबर 2020 को अधिसूचना जारी की है, ताकि वाहनों के पंजीकरण के समय स्वामित्व का विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज हो सके. यह दिव्यांगजन के लिये विशेष लाभदायक होगा.’’

बयान में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया है कि अब डॉक्‍युमेंट में स्वायत्त निकाय, केंद्र सरकार, धर्मार्थ ट्रस्ट, ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल, दिव्यांगजन, शैक्षणिक संस्थान, स्थानीय प्राधिकरण, पुलिस विभाग आदि जैसी श्रेणियों के तहत स्वामित्व विवरणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा.

Back to top button