ये हैं नदी में तैरता हुआ अनोखा होटल, खासियत जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग…

आपने कई तरह के होटल देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, हम जिस होटल की बात कर रहे है वह नदी में तैरता हुआ होटल है।  स्वीडन के लैपलैंड क्षेत्र में ल्यूल नदी पर बन रहे इस होटल में रहने के लिए लोग अभी से बेताब दिखाई दे रहे हैं। लोगों में होटल में ठहरने को लेकर इस कदर क्रेज है कि साल 2020 और 2021 के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

इस होटल की खास बात ये है कि गर्मी के दिनों में ये होटल ल्यूल नदी में तैरता दिखाई देगा जबकि सर्दियों में ये नदी में जम जाएगा। दरअसल ल्यूल नदी सर्दियों में जम जाती है ऐसे में नदी में तैरता होटल भी जम जाएगा।

स्पा सेंटर में वेलनेस थीम पर काम किया गया है और यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष थैरेपी दी जाएंगी। ल्यूल नदी में बन रहे होटल और स्पा द आर्कटिक बाथ में रहने के लिए एक दिन का किराया करीब 815 पाउंड होगा। भारतीय रुपये में एक दिन के किराए की कीमत 75 हजार रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button