धन की कमी के कारण होते हैं ये वास्तुदोष

वास्तु के अनुसार घर से में ही नहीं बल्कि मुख्य द्वार के सामने और उसके ईर्द-गिर्द की चीजों का भी अवश्य ध्यान रखें। घर के अंदर जितनी भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो लेकिन मुख्य द्वार के सामने नकारात्मक शक्तियों को बढ़ावा देने वाली चीजें विद्यमान रहेंगी तो पारिवारिक सदस्यों को बिमारियां और धन संबंधित परेशानियां घेरे रहती हैं।

घर में वास्तु दोष:

मुख्यद्वार के सामने पेड़ अथवा खंभा होने से बच्चों को कोई न कोई दुख घेरे रहता है। वह समृद्ध और खुशहाल जीवन व्यतित नहीं कर पाते है।

मुख्यद्वार के समक्ष गड्डा अथवा कुंआ हो तो पारिवारिक सदस्यों को मानसिक रोग और तनाव घेरे रहता है।

मुख्यद्वार के सामने कीचर हो तो परिवार में किसी न किसी कारणवश उदासी छाई रहती है।

मुख्य द्वार के सामने गंदा पानी इकट्ठा रहता हो तो  ऐसा घर धन संबंधित परेशानियों से घिरा रहता है।

Back to top button