इतनी लम्बी हैं ये एक्ट्रेस, इस वजह से ही नहीं हो पा रही है इनकी शादी
लखनऊ.टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान अपने नए शो ‘इक्यावन’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को राजधानी पहुंची| उनकी हाइट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से भी ज्यादा है। सुष्मिता की हाइट 5.9 फीट है जबकि प्राची 6 फीट की हैं। वो कहती हैं- ”लोग मुझे पूजा बत्रा और दीपिका से हाइट में कंपेयर करते हैं। 2016 में मां मेरी शादी के लिए परेशान थीं। जो भी लड़के मिलते थे, वो मुझसे कम हाइट के थे। इसलिए नहीं हो पा रही थी। अब फिलहाल पूरा फोकस करियर पर है।”
कॉमन वेल्थ गेम में इंडिया की यंगेस्ट कैप्टन
– वो बताती हैं- ”मैं दिल्ली में पैदा हुईं। उनकी मां पूनम तेहलान हाउस वाइफ हैं, पिता नरेंद्र कुमार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है, एक छोटा भाई है साहिल तेहलान जो सिविल इंजिनियर है। मैंने आईएमटी गाजियाबाद से एमबीए किया है।”
– ”मैंने सेवेंथ क्लास से ही बास्केट बॉल खेलना शुरू कर दिया था और 6 साल तक मैंने दिल्ली के लिए खेला। इसके बाद कॉलेज में मुझे नेट बॉल ने अट्रैक्ट किया और मैंने 4 साल नेट बॉल खेला। कॉमन वेल्थ गेम में इंडिया की यंगेस्ट कप्तान रही। मेरी कैप्टेनशिप में इंडियन टीम ने पहला सिल्वर मेडल भी श्रीलंका में जीता था।”
इसे भी पढ़ें:- बॉलीवुड के बॉस अक्षय की सक्सेस गुरु है ये एक्ट्रेस, अब हॉलीवुड में कमा रही शोहरत
हाइट की वजह से मिली टीवी में एंट्री
– ”टीवी इंडस्ट्री में मेरा जनवरी 2015 में आना हुआ। स्टार प्लस के शो ‘दिया और बाती हम’ की क्रिएटिव हेड श्वेता बिश्नोई ने मेरे फैन पेज को देखा और पूछा- ‘क्या आप एक्टिंग करेंगी?’ मुझे हंसी आ गई कि मैं कैसे एक्टिंग कर सकती हूं। मैंने अपनी पूरी लाइफ में कभी स्टेज पर कुछ नहीं किया था।”
– ”जब उन्होंने मुझे ‘दिया और बाती हम’ में ‘आरजू’ का पूरा किरदार बताया तो मुझे वो किरदार अपने जैसे लगा और मैंने हां बोल दिया। मैं खाने की शौकीन, मस्त-मौला टाइप की हूं। मैं खेलना छोड़ चुकी थी तो मेरा वेट भी 90kg हो चुका था और हाईट मेरी 6 फीट है। तो किरदार की रिक्वायरमेंट थी कि एक हट्टी-कट्टी लड़की जिसे एक्टिंग न आती हो। मेरा सिलेक्शन हो गया।”
– ”जब उन्होंने मुझे ‘दिया और बाती हम’ में ‘आरजू’ का पूरा किरदार बताया तो मुझे वो किरदार अपने जैसे लगा और मैंने हां बोल दिया। मैं खाने की शौकीन, मस्त-मौला टाइप की हूं। मैं खेलना छोड़ चुकी थी तो मेरा वेट भी 90kg हो चुका था और हाईट मेरी 6 फीट है। तो किरदार की रिक्वायरमेंट थी कि एक हट्टी-कट्टी लड़की जिसे एक्टिंग न आती हो। मेरा सिलेक्शन हो गया।”
नहीं दिया कोई ऑडीशन, सीरियल के बाद मिली फिल्म
– ”मेरी मीटिंग हुई। ऑडिशन तो मैं कभी दे ही नहीं सकी, क्योंकि एक्टिंग कभी नहीं किया था। फिर मुझे बोला गया कि दो दिन के अंदर आपको दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना है। मैं एक्सेंचर कंपनी में काम कर रही थी जो की दुनिया की बड़ी कंपनीज में से एक है। 30 दिन के नोटिस पीरियड के बगैर आप जॉब छोड़ नहीं सकते, लेकिन बहुत आसानी से मेरी जॉब छूट गई।”
– ”घर में मम्मी-पापा भी कन्वेंस हो गए। जाट फैमिली के प्रोटोकॉल्स होते हैं, ऐसी सिचुएशन भी नहीं आई और सबने सपोर्ट किया। मैं टीवी करने लगी।”
– ”स्पोर्ट्स पर्सन थी तो इंटरव्यूज बहुत दिए थे, कैमरा फेस किया था। लेकिन एक्टिंग मुश्किल थी। पूरी टीम ने साथ दिया और मैंने एक्टिंग शुरू किया।”
– ”7 महीने तक ‘दिया बाती’ किया। फिर अर्जन (पंजाबी फिल्म) का ऑफर आ गया। उस फिल्म के हीरो की हाईट कम थी और फिल्म भी काफी हिट हुई।”
– ”घर में मम्मी-पापा भी कन्वेंस हो गए। जाट फैमिली के प्रोटोकॉल्स होते हैं, ऐसी सिचुएशन भी नहीं आई और सबने सपोर्ट किया। मैं टीवी करने लगी।”
– ”स्पोर्ट्स पर्सन थी तो इंटरव्यूज बहुत दिए थे, कैमरा फेस किया था। लेकिन एक्टिंग मुश्किल थी। पूरी टीम ने साथ दिया और मैंने एक्टिंग शुरू किया।”
– ”7 महीने तक ‘दिया बाती’ किया। फिर अर्जन (पंजाबी फिल्म) का ऑफर आ गया। उस फिल्म के हीरो की हाईट कम थी और फिल्म भी काफी हिट हुई।”