CM योगी की कैबिनेट बैठक में इन… 10 प्रस्तावों पर मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तीन वर्ष पूरा करने की कगार पर है। 19 मार्च 2017 को शपथ लेने वाली सरकार तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा करने से पहले आज कैबिनेट की बैठक में दस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में दस से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि इसमें औद्योगिक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और गृह विभाग के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। पीपीपी मॉडल के मेडिकल कालेजों के प्रस्ताव के विस्तार को भी हरी झंडी मिल सकती है। योगी सरकार एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। आगामी 19 मार्च को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के तौर पर तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के तौर पर उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के तीन वर्ष होते ही वो भाजपा के ऐसा करने वाले उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जिसने उत्तर प्रदेश में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है।

Back to top button