दिल्ली-महाराष्ट्र में मचा हड़कंप, इन राज्यों में आए सबसे अधिक मामले

कोरोना के मामले में भारत रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक दिन में अब एक लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं. इससे केंद्र से लेकर राज्यों तक हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मीटिंग करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. केंद्र ने 3 राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीमें भी भेजी हैं.

कोरोना से हालात फिर बिगड़ गए हैं. हर तरफ खतरा फिर बढ़ गया है. कोरोना ने ऐसी स्पीड पकड़ी है, कि सात-आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया है. पहली बार देश में अब एक दिन में एक लाख से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब में हालात बहुत बिगड़ गए हैं. इन तीन राज्यों में केंद्र ने एक्सपर्ट्स की 50 टीमें भेजी हैं. इनमें 30 टीमें महाराष्ट्र में, 11 छत्तीसगढ़ में, 9 टीमें पंजाब गई हैं.

आज 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक
कोरोना से फिर बिगड़े हालात कैसे काबू में किए जाएं. कैसे संक्रमण को रोका जाए. क्या नई रणनीति बनाई जाए. मीटिंग पर मीटिंग बुलाई जा रही हैं. आज ही स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की 11 राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ मीटिंग है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसमें कोराना की स्थिति और वैक्सीनेशन प्रक्रिया दोनों पर बात होगी. कोरोना के इस नई लहर पर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती. क्योंकि मामले जिस तरह से बढ़े हैं, उससे हर तरफ हड़कंप मच गया है. 

25 दिन में संक्रमण के मामले 20 हज़ार से 1 लाख पार
इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि सिर्फ 25 दिन में संक्रमण के मामले एक दिन में 20 हज़ार से एक दिन में एक लाख के पार हो गए. जब पिछले साल सितंबर में जब एक दिन में 98 हज़ार मामलों का पीक आया था तो उस पीक तक पहुंचने में 76 दिन लगे थे. ए स्थिति अगर काबू में नहीं आई, हालात और विस्फोटक हुए, तो फिर लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. इसलिए अभी से सख्ती ज़रूरी है. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य पहले से सख्ती दिखा रहे हैं. 

लेकिन इस सख्ती के साथ साथ वैक्सीनेशन की स्पीड को भी बढ़ाने की चुनौती है. क्योंकि वैक्सीनेशन में ही कोरोना से लड़ाई पर जीत का फॉर्मूला है. दिल्ली सरकार ने एक तिहाई वैक्सीनेशन सेंटर को चौबीसों घंटे खोलने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि 25 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने वैक्सीन के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अनुमति देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 26,252 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. यहां…

कुल मामले: 30,57,885

कुल डिस्चार्ज: 25,49,075

कुल मृत्यु: 56,033

सक्रिय मामले: 4,51,375 हैं.

शिरडी साईं मंदिर 30 अप्रैल तक बंद
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं नइट कर्फ्यू के लिए जारी की गई अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया. 

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे.

दक्षिण के राज्यों में भी बढ़ी रफ्तार
दक्षिण भारत के राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,672 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,842 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 9,03,479

कुल डिस्चार्ज: 8,66,913

सक्रिय मामले: 23,777

कुल मृत्यु: 12,789

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 2,936 लोग डिस्चार्ज हुए 15 लोगों की मृत्यु हुई.  
कुल मामले: 6,79,962
कल डिस्चार्ज: 6,54,277
कुल मृत्यु: 11,096
सक्रिय मामले: 14,589

मुंबई में 11 हजार से ज्यादा मामले
मुंबई में  सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,163 नए मामले आए. सोमवार तक मुंबई में कोविड-19 की चपेट में 4,62,302 लोग आ चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 लागू की. इसके तहत 30 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से रात 8 बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर 5 या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक होगी. मुंबई में सप्ताह के कार्यदिवसों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है जबकि सप्ताहांत (शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक) सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा.

केरल में 2,357 नए मामले
केरल में कोरोना वायरस के 2,357 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,372 हो गई है. वहीं केरल में अब तक 11,04,225 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. झारखंड में कोरोना तेजी से पाव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में 1086 केस सामने आए. इसमें अकेले रांची में 569 नए मरीज मिले. 

यूपी में 3,999 नए मामले
उत्तर प्रदेश पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,820 हैं. अब तक संक्रमण से 8,894 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,61,270 सैंपल की जांच की गई.

आंध्र में 1,326 नए केस
आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,326 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई है. इसी दौरान प्रदेश में 911 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,09,002 हो गई है जबकि 8,91,048 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कुल 7,244 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,710 है.

हिमाचल: एक बोर्डिंग स्कूल में 158 लोग संक्रमित 
हिमाचल प्रदेश में चंबा के एक बोर्डिंग स्कूल में 158 लोग (बच्चे, अध्यापक, स्टाफ) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. CMO चंबा ने बताया कि जो लोग नेगेटिव है, उनमें से कुछ लोग अपनी मर्ज़ी से घर चले गए. संक्रमित लोगों को स्कूल के अंदर की आइसोलेट किया गया है. बाकी लोगों को क्वारंटीन की सुविधा दी जा रही है.

नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी देहरादून और हरिद्वार की सभी अदालतों को तत्काल प्रभाव से आने वाले दो सप्ताह के लिए बंद करने और सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग कर्मियों का कोर्ट आना बाध्यकारी न रखा जाए. इस दो सप्ताह के समय मे कोई कर्मचारी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के छुट्टी पर नहीं जाएगा.

राजस्थान में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जोधपुर में 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू’ लगाने का निर्णय लिया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2429 नए मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है. राज्य में संक्रमण में 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई.

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से टीकाकरण के लिए आयु सीमा समाप्त करके सभी को टीकाकरण की अनुमति दिए जाने की अपील की. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 14,768 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को2429 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है जिसमें 14,768 रोगी उपचाराधीन है.

छत्तीसगढ़ में टूटे सारे रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,76,348 हो गई है. वहीं, 3,27,689 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, हालांकि राज्य में 44,296 मरीज अभी भी उपचाराधीन हैं. राज्य में संक्रमण से 4363 लोगों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में इस साल की सर्वाधिक संख्या दर्ज
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए, जो इस साल प्रतिदिन सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इस साल अप्रैल के 5 दिनों में 6,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को महामारी से 4 और मरीजों की मौत हो गई और इस महीने महामारी से कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,95,576 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,348 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 5,73,782 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 11,446 मरीज उपचाराधीन हैं.

ओडिशा के 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू
ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आने के बाद 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,43,268 हो गए हैं. सरकार के मुताबिक सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मल्कानगिरी, कोराटपुर और नबरंगपुर जिले में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. साथ ही ओडिशा में छत्तीसगढ़ से सीमावर्ती जिलों से आने वालों को कोविड-19 जांच करानी होगी.

कर्नाटक में 5000 से अधिक नए मामले
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 32 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को 1,856 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी भी दी गई. राज्य में 5,279 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 3728 नए मरीज तो बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,20,434 हो गए जबकि अबतक 12,657 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवाई. राज्य में अबतक 9,65,275 मरीजों ने महामारी को मात दी है. विभाग ने कहा कि 42,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 345 आईसीयू में भर्ती हैं.

Back to top button