इस गांव मे नहीं हैं एक भी सड़क, वजह जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग…

किसी भी एक जगह से दूसरी जगह परिवहन करने के लिए सड़क का रास्ता लिया जाता हैं। विचरण करने और परिवहन के लिए सड़क की जरूरत तो पड़ती ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में एक ऐसा अनोखा गांव भी हैं जहां कोई सड़क ही नहीं हैं और यहां परिवहन के लिए नांव की मदद ली जाती हैं। हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में गिएथूर्न नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की। इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं जहां एक भी सड़क नही है। सड़कें न होने के कारण यहां के लोग गाड़ी या बाइक का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए यहां किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं है।

नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी 1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था।

सैलानियों को अपनी कार गांव के बाहरी इलाके में ही पार्क करना पड़ता है। एम्स्टर्डम शहर से लगभग आधे घंटे की ड्राइविंग के बाद इस गांव तक पहुंचा जा सकता है। गांव के अंदर पैदल घूमा जा सकता है। इस गांव में लगभग 3000 लोग रहते हैं। यहां अभी भी सड़कें नहीं है और दिन के अधिकांश समय यहां काफी शांति रहती है। गिथॉर्न के कई निवासी प्राइवेट आइलैंड्स पर रहते हैं और नहरों के जरिए परिवहन के लिए डोंगी, कायक या साइलेंट मोटर वाली छोटी नावों का प्रयोग करते हैं।

Back to top button