मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंप कर की हत्या

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में सोमवार की दोपहर मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। मृतक का नाम सुधीर उर्फ पहलवान (34 वर्ष) है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर सुधीर अपने बड़े भाई राजेश के बेटे को जन्मदिन के कार्यक्रम में ले जाना चाह रहा था, लेकिन उसके भाई ने बेटे को भेजने से मना कर दिया। इसे लेकर इनके बीच विवाद हुआ। जिसमें बड़े भाई ने सुधीर को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
