तो इस महिला का है दुनिया में सबसे बेस्ट ‘फिगर’, विज्ञान ने भी माना लोहा

ऐसा फिगर जिसे देख आपकी आंखें ठहर जाए मिल पाना कहां तक संभव है ये कह पाना जरा मुश्किल है। दरअसल, महिलाओं के आकर्षक फिगर का भी एक पैरामीटर लोगों का माइंडसेट बन चुका है, जिसमें अगर किसी महिला का फिगर साइज 36, 24, 36 हो तो ही उसे सबसे बेस्ट फिगर साइज वूमेन कहा जाएगा।तो इस महिला का है दुनिया में सबसे बेस्ट 'फिगर', विज्ञान ने भी मन लोहा

लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया में किस महिला के फिगर को साइंस सबसे बेस्ट मानता है? या फिर किन पैरामीटर्स पर ये डिसाइड किया जा सकता है कि महिला की बॉडी मस्त है? ये हैं दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली महिला…

ये भी पढ़ें: #MeToo: मॉडल की दर्दभरी दास्तां, कहा- 14 साल की उम्र में कास्टिंग के लिए उतरवा दिए थे कपड़े

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च कर इस बात का पता लगाया है कि दुनिया में किस महिला का फिगर सबसे बेस्ट है? और इस का जवाब हैं ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक। जी हां, केली के फिगर को साइंटिस्ट्स ने सबसे बेस्ट माना है। उनके मुताबिक, ना तो केली दुबली हैं, ना ही मोटी। उनकी बॉडी का हर एक हिस्सा परफेक्ट है। 

ये भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ पर टुटा एक के बाद एक मुसीबतों का कहर, अब भड़की राजकुमारी दीया, कहा- नहीं होने देंगे रिलीज

साइंटिस्ट्स ने इस रिसर्च में पहले लोगों से पूछा था कि उनके मुताबिक, एक सेक्सी फिगर वाली महिला का बॉडी मेजरमेंट क्या होना चाहिए? लोगों ने जो जवाब दिया था, उसमें एक महिला की हाइट, उसके बालों से लेकर वेट, चेहरे का शेप और हिप्स तक शामिल थे। 

ये भी पढ़ें: शनिवार रात बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं..!

लोगों के जवाब के हिसाब से केली इन सारे मानकों पर केली खरी साबित हुईं। और फिगर को दुनिया में सबसे मस्त मान लिया गया। वैसे केली की फोटोज देख, आप भी इस बात से सहमत हो जाएंगे कि उनका फिगर सच में कमाल का है।

ये भी पढ़ें: पुलिस में महिला सिपाही के लिए निकली 675 भर्तियां, जल्द ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button