महिला ने पूरा किया अपना वादा, डीएमके के जीतने पर मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ…

तमिलनाडु में एक महिला ने अपनी जीभ काट दी और राज्य के विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के जीतने के बाद अपना वादा निभाने के लिए मंदिर के देवता को अर्पित कर दिया। 32 वर्षीय वनिता ने जाहिर तौर पर 2021 के विधानसभा चुनाव में DMK की जीत पर ईश्वर के बलिदान के रूप में अपनी जीभ काटने का संकल्प लिया था।

डीएमके के जनादेश को जीतने के बाद, वनिता सुबह मुथलम्मन मंदिर पहुंची, अपनी जीभ काटकर मंदिर के देवता को अर्पित करने की कोशिश की। लेकिन पूजा स्थलों में कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों के कारण, वनिता ने मंदिर के द्वार पर कटी हुई जीभ छोड़ दी और टकरा गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

आपको बता दें कि एक दशक के विरोध के बाद द्रमुक ने तमिलनाडु में कट्टर प्रतिद्वंद्वी AIADMK पर एक ठोस जीत हासिल की है।सत्ताधारी दल एक मजबूत विरोधी के तौर पर उभरा है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की है। उनके नेतृत्व में द्रमुक गठबंधन के खाते में 151 सीटों पर जीत दर्ज की है। वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर 7 मई को शपथ लेने जा रहे हैं। 

Back to top button