पुंछ हमले में बलिदान हुए विक्की पहाड़े को वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

पुंछ में आतंकी हमले में बलिदान हुए वायुसैनिक विक्की पहाड़े को वायुसेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बलिदानी जवान की तस्वीर साझा करते हुए वायुसेना ने उनकी बहादुरी को सलाम किया।

सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक संदेश में वायुसेना ने कहा, ‘सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया।’ उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वे दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।

पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गए। चार अन्य घायल हैं। काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। इन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Back to top button